वाराणसी में दानगंज चोलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर चौकी क्षेत्र में पुलिस पार्टी पर एक व्यक्ति ने हाथापाई करते हुए डंडे से हमले करने का प्रयास किया। जिस पर चोलापुर पुलिस ने थाना प्रभारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर युवक को हिरासत में लिया है।
चोलापुर थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने मुकदमा दर्ज करते हुए बताया है कि संतोष मिश्रा इटवा चोलापुर के रहने वाले है। शुक्रवार की शाम चोलापुर पुलिस स्वयं थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी चंदापुर चौकी प्रभारी बिपिन पाण्डेय दरोगा टून्नू सिह और पुलिसकर्मियों के साथ चंदापुर चौकी क्षेत्र के महावीर बाजार के पास वाराणसी आजमगढ़ मार्ग पर गस्त करते हुए वाहन चेकिंग की जा रही थी।
महावीर बाजार में संतोष मिश्रा अपनी बाइक से आ रहे थे बाइक रोकने पर जब हेलमेट नही लगाने का सवाल किया गया तो संतोष मिश्रा के द्वारा पुलिस के साथ गाली-गलौज और हाथापाई करने लगे। बगल में मौजूद एक डंडे से पुलिस पर प्रहार करने का प्रयास किया। किसी प्रकार संतोष मिश्रा को लोगों ने पकड़ा पुलिस टीम पर हमला करने के मामले को लेकर संतोष मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी चोलापुर में बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालना और पुलिस पार्टी पर हमला करना अभियोग पंजीकृत किया गया है।