#89 परीक्षार्थियों ने छोड़ी नीट#

- Advertisement -

मऊ। रविवार को जिलें के छह परीक्षा केंद्रों पर नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट) कड़ी सुरक्षा तथा सीसीटीवी कैमरा के बीच हुई। परीक्षा में बायोमैट्रिक हाजिरी लगाई गई सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा में 3408 के सापेेेक्ष 3319 परीक्षार्थी शामिल हुए।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा रविवार को नीट परीक्षा के लिए नगर स्थित चंद्रा पब्लिक स्कूल, सनबीम स्कूल, अमृत पब्लिक स्कूल, लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल, डीसीएसकेपीजी. कालेज तथा केंद्रीय विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षार्थी पूर्वाह्न 11 बजे के पहले से ही परीक्षा केंद्र पहुंचने लगे। परीक्षा केंद्रों पर गहमागहमी रही।
परीक्षा शुरू होने से पूर्व परीक्षार्थियों की तलाशी लेकर परीक्षा कक्ष में भेजा गया। परीक्षा के लिए पंजीकृत 3408 के सापेक्ष 3319 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिला समन्वयक केसी पीटर का कहना था कि परीक्षा नकलविहीन संपन्न कराया गया। परीक्षा में पंजीकृत 3408 के सापेक्ष 3319 परीक्षार्थी शामिल हुए