प्रसार भारती में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने शुक्रवार को एक आरोपित को ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपित ने प्रसार भारती में नौकरी दिलाने के नाम पर 300 से अधिक लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।
EOW ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपित की पहचान पंकज गुप्ता (37) के रूप में हुई है, जिसे दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि सरफराज अहमद और अन्य तीन लोगों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। शिकायत में आरोप में बताया कि पंकज गुप्ता ने प्रसार भारती में नौकरी के दिलाने के नाम पर ठगी की।
हर शख्स से वसूले 3000 रुपये
शिकायतकर्ता ने आगे कहा कि आरोपित पंकज ने रजिस्ट्रेशन और आवेदन फार्म भरने के नाम पर हर उम्मीदवारों से 3000 रुपये लिये। आगे बताया गया कि करीब 300 पीड़ितों से पैसे लेने के बाद कथित तौर पर आरोपित पंकज गुप्ता भाग गया और अपना फोन बंद कर दिया। प्रारंभिक जांच के बाद आर्थिक अपराध शाखा थाने में आरोपित के खिलाफ आईपीसी की धारा 419/420/468/471/120 बी के तहत मामला दर्ज किया।