आजमगढ़: 23323 परीक्षार्थियों में से 11717 ने छोड़ी पीसीएस की लिखित परीक्षा, जिले के 49 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल संपन्न हुई परीक्षा

- Advertisement -

आजमगढ़। जिले में रविवार को लोक सेवा आयोग की प्रथम पाली की परीक्षा प्रशासन द्वारा निर्धारित 49 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल संपन्न हो गई। सभी परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित इस परीक्षा में पहली शिफ्ट के तहत सामान्य अध्ययन का पेपर था। इस परीक्षा में 23323 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। हालांकि परीक्षा में 11606 परीक्षार्थी ही शामिल हुए। जबकि 11717 परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा से दूरी बना ली। रविवार को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने के लिए शनिवार की शाम से ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थी रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, होटल, लाज व धर्मशाला आदि स्थानों पर पहुंचकर परीक्षा की तैयारियों में जुट गए थे। प्रथम पाली की परीक्षा से बाहर निकले अभ्यर्थियों का कहना है कि सामान्य ज्ञान के प्रश्न-पत्र पूछे गए थे जो बेहद आसान थे। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने को लेकर जोनल व स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। दो दिन पूर्व ही जिलाधिकारी राजेश कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए थे। परीक्षा में शामिल होने आए परीक्षार्थियों को सभी केन्द्रों पर आधे घंटे पहले प्रवेश दे दिया गया था ।
दूसरी पाली में तर्क शक्ति की परीक्षा
लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रथम पाली की लिखित परीक्षा में शामिल होकर परीक्षा केंद्र से बाहर निकले प्रतिभागी अरुण कुमार का कहना था कि सामान्य अध्ययन का प्रश्न-पत्र काफी आसान रहा। जनसंख्या से लेकर यूपी के इतिहास एवं यूपी की 2020 से लेकर 2021 तक की योगी सरकार की योजनाओं के साथ ही केन्द्रीय सरकार के कार्यों तथा अर्न्तराष्ट्रीय मामलों से जुड़े सवालों को पूछा गया। इसके साथ जनजातियां, अर्न्तराष्ट्रीय सम्मेलन, आधुनिक इतिहास से जुडे़ सवाल पूछे गए थे।