


आने वाले 1 नवम्बर से 30 नवंबर के बीच मे मतदाता सूची में नाम डलवा लें- विनोद चौहान

बहन कुमारी मायावती सीएम बनी तो बाढ़ का स्थाई हल जरूर निकालूंगा- शंकर यादव
आजमगढ़: जिले के सगड़ी विधानसभा के रौनापार स्थित बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में बहुजन समाज पार्टी के नेतृत्व में प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व पार्टी के संस्थापक कांशी राम की प्रतिमा पर आए हुए अतिथियों और कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और साथ ही 2022 में बसपा की सरकार बनाने की हुंकार भरी।
प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि मुख्य सेक्टर प्रभारी मंडल आजमगढ़ विनोद चौहान ने कहा कि अपने बीएलओ से मिलकर सभी लोग अपने परिवार मैं 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का नाम जरूर दर्ज करा ले। आने वाले 1 नवम्बर से 30 नवंबर के बीच मे मतदाता सूची में नाम डलवा लें। कार्यकर्ताओं को बूथ और सेक्टर स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है कि जिन मतदाताओं के लिस्ट में नाम छूटे हैं, सबको डलवाले और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़कर मजबूत बनाएं। कार्यकर्ता अभी से 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए लग जाए।
वही विशिष्ट अतिथि मुख्य सेक्टर प्रभारी राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए हम लोगों को गांव गांव जाकर, सेक्टर व बूथ कमेटी को मजबूत बनाने पर जोर देना होगा। पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम हमेशा कहा करते थे कि समय से वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करा लिए और मतदान के दिन वोट पोल करा लिए तथा वोट की सही से गिनती करा लिए तो आप अपनी सरकार बना सकते हैं।
वही अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रभारी प्रत्याशी शंकर यादव ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती ने हमें सगड़ी से प्रभारी प्रत्याशी बनाया है, मैं दिन रात एक कर के बहन कुमारी मायावती को 2022 में मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रयत्नशील हूँ। शंकर यादव से पत्रकारों ने जब पूछा कि सगड़ी की सबसे बड़ी समस्या आपकी नजर में क्या है और कैसे छुटकारा दिलाएंगे तो उन्होंने कहा कि देवारा वासियों की बड़ी समस्या बाढ़ है और अगर जनता ने हमें मौका दिया और बहन कुमारी मायावती सीएम बनी तो बाढ़ का स्थाई हल जरूर निकालूंगा।
कार्यक्रम के आयोजक विधानसभा अध्यक्ष चंद्र प्रकाश विमल रहे।
इस मौके पर जिला सचिव कुर्बान आजमी, दुर्गा प्रसाद यादव, सेक्टर अध्यक्ष व रौनापार प्रधान विजय कुमार, जितेंद्र पासवान पूर्व महासचिव, प्रमोद यादव ,संतोष यादव ,छेदी यादव, रामप्यारे, रामप्रसाद बीवीएफ, चंद्रिका प्रसाद, कमलेश कुमार, मनोज कुमार, मंगरू प्रसाद, श्रीकांत बौद्ध आदि सेक्टर अध्यक्ष व सैकड़ों कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
