


रौनापार (आजमगढ़): भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अबू हसन अंसारी ने कहा कि भारत सरकार की जीवन ज्योति योजना आम आदमी के लिए सुरक्षा कवच है।

स्टेट बैंक हरैया शाखा में आयोजित ग्राहक जागरूकता शिविर में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना चलाई जा रही है। महज चंद रुपयों की धनराशि जमा करने पर बैंक द्वारा बीमा कर दिया जाता है और दुर्घटना होने पर सहज तरीके से पात्र लोगों को इसका लाभ मिल जाता है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण अखिलेश के परिजन हैं। बिमली देवी को दो लाख का चेक दिया गया है। अखिलेश कुमार ने कम उम्र में ही अच्छी सोच से जीवन ज्योति योजना में बीमा कराया था। दुर्भाग्य से उनकी मृत्यु हो गई। बैंक द्वारा मिल रही धनराशि निश्चित ही परिवार को एक सहारा प्रदान करेगी।
शाखा प्रबंधक आशुतोष कुमार ने कहा कि मात्र एक माह में ही हमारी शाखा से जीवन ज्योति बीमा का लाभ अखिलेश कुमार के परिजनों को दिया गया। लाल बहादुर शास्त्री, पतिराज, उपेंद्र राय, बालकरण यादव, पंकज वर्मा, शिवम राय, शिव पुराण, संत विजय राय आदि ने विचार रखे।
