#बाबू जगजीवन राम की मनी जयंती#

डीडीयू नगर।शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कालीमहाल स्थित पार्टी कैम्प कार्यालय पर पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम व निषादो के राजा महाराज गुहराज निषादराज की जयंती मनाई गई।
इस दौरान कांग्रेस जनों ने कहा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, संविधान सभा के सम्मानित सदस्य, स्वतंत्रता सेनानी, दलितों, वंचितों, गरीबों की आवाज़, पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय बाबू जगजीवन राम द्वारा समाज के कमजोर, शोषित एवं पिछड़े वर्गों के उत्थान एवं कल्याण के लिए किया गया संघर्ष सदैव स्मरणीय रहेगा। राष्ट्र निर्माण में बाबू जगजीवन राम की भूमिका और अमूल्य योगदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।कहा कि निषादराज निषादों के राजा का उपनाम है। वे ऋंगवेरपुर वर्तमान-प्रयागराज के महाराजा थे। उनका नाम महाराज गुहराज निषादराज था। उन्होंने वनवासकाल में राम, सीता तथा लक्ष्मण को अपने सेवकों के द्वारा गंगा पार करवाया था।इस दौरान बृजेश गुप्ता, दशरथ चौहान, नेहाल अख्तर बाबू, कमरुल बारी, रामाश्रय शर्मा, अजीत गिरी, अनिल कुमार, मोहन गुप्ता, सेवा लाल गुप्ता, फैयाज अंसारी, रमेश सिंह रामा, राजेश कुमार, धर्मवीर, गोपी कुमार आदि लोग थे।