त्वरित जनसुनवाई और बेहतर पुलिसिंग के लिए एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने जिले के 20 थानों में 31 नई पुलिस चौकियां खोली हैं। इसमें शहर क्षेत्र के थानों में 14, उत्तरी क्षेत्र में 10 और दक्षिणी क्षेत्र में 7 नई पुलिस चौकियां बनाई गई हैं। जिले में अब कुल चौकियों की संख्या 99 हो गई है।
एसएसपी मे दी ये जानकारी
एसएसपी ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कम समय में पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। पीड़ित को मुकदमा दर्ज कराने या समस्या का निराकरण कराने के लिए भागदौड़ न करनी पड़े इसके लिए जिले में नई पुलिस चौकियों को खोलने का निर्णय लिया गया था। इसके लिए एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी और एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह की कमेटी बनाई गई थी। तीनों अधिकारियों ने एक माह में अपने जोन के सभी थानों की स्थिति का आकलन कर नई पुलिस चौकी खोलने का प्रस्ताव तैयार किया। पहले चरण में 31 नई पुलिस चौकियां खोली जाएगी। आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ेगी। एसएसपी ने बताया कि नई चौकियों पर दो दिन के भीतर प्रभारी की नियुक्ति कर दी जाएगी।
किस थानाक्षेत्र में खुली नई चौकियां
शहरी क्षेत्र: शहर क्षेत्र के नौ थानों में 36 चौकियां थीं। मंगलवार को 14 नई चौकियां खुलने के बाद यह संख्या 50 हो गई है। नई चौकियां इस प्रकार हैं। कोतवाली में दुर्गावाड़ी चौकी, राजघाट में अमरूदबाग चौकी, तिवारीपुर में जाफराबाजार, डोमिनगढ़, खोराबार में डांगीपार, सिक्ट्रौर (सहारा स्टेट), रामगढ़ताल में पाम पैराडाइज, गोरखनाथ में सुभाषचंद्र बोस नगर, जटेपुर उत्तरी और रामनगर, नथमलपुर, शाहपुर में बशारतपुर, रेलविहार, सिंहासनपुर पुलिस चौकी खोली गई है।
उत्तरी क्षेत्र: इस क्षेत्र में पहले से 20 चौकियां थीं। 10 नई चौकियां खुलने के बाद यह संख्या 30 हो गई है। नई चौकियों में कैम्पियरगंज में भौरीबारी, पीपीगंज में पीपीगंज कस्बा, सहजनवां में समधिया, गीडा में भड़सार, चौरीचौरा में तरकुलहा मंदिर, झंगहा में बोहाबार, पिपराइच में बैलो, रमवापुर, गुलरिहा में जंगल डुमरी नम्बर दो और आयुष विश्वविद्यालय पुलिस चौकी खोली गई।
दक्षिणी क्षेत्र : पहले से 12 चौकियां थीं सात और चौकियां बढ़ने से संख्या 19 हो गई हैं। बांसगांव के माल्हनपार, गगहा के असवनपार, गोला में चीनी मिल हरपुर, जानीपुर, बड़हलगंज में होम्योपैथिक मेडिकल कालेज, सिकरीगंज में दुधरा बाजार, महादेवा बाजार पुलिस चौकी खोली गई है।
सभी जोन में हलका भी बढ़ा
उत्तरी क्षेत्र में पहले 29 हलका था और नए प्रस्ताव में 23 हलका और बनाया गया है जिससे हलका की संख्या 52 हो गई है। दक्षिण क्षेत्र में 37 हलका था अब इसमें 11 और बढ़ाया गया है। लिहाजा यहां हलका की संख्या 48 पहुंच गई है। वहीं शहरी क्षेत्र में पहले 11 हल्का था इनमें ज्यादातर हलका में चौकी खुल गई है।वर्तमान में दो हलका केवल खोराबार थाना क्षेत्र में है।