बचत के माध्यम से गरीबी दूर करने का दिया मंत्र
रोहनिया।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के राजातालाब में मिर्जापुर अंचल के आंचलिक प्रबंधक अभय शंकर मिश्रा एवं क्लस्टर हेड काजल पाठक के नेतृत्व में कैशपार माइक्रो क्रेडिट संस्था द्वारा एक दिवसीय महिला जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि राजातालाब थाने के उपनिरीक्षक उमेश कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया। जिसमें मिर्जापुर अंचल की शाखा राजातालाब के विभिन्न कई गांवों से आयी हुई विभिन्न समूह की महिलाओं को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रदत्त सदस्यो के अधिकार तथा समूह के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को विकास एवं बचत हेतु वित्तीय जागरूकता ,ब्याज दर,स्वास्थ्य एवम शिक्षा, ऋण पर लगने वाले अन्य खर्चों,आचार संहिता, शिकायत निवारण के बारे में विस्तारपूर्वक जागरूक करते हुए जानकारियां दी गयी।
कार्यशाला में मुख्य रूप से ब्रांच मैनेजर रंजीव पाण्डेय, एचईएसएम विकास सिंह, अनीश, मुकेश ,सुधा, रीमा, संगीता ,रामजन्म ,जीतेंद्र, पंकज सहित सैकड़ों महिलाए शामिल रही।
तौफीक खान