पैसा लाओ जमीन पाओ का फार्मूला हुआ फेल लोहता थाना प्रभारी का पुलिसिया रोब भी नहीं आया काम
लोहता पुलिस के खिलाफ तंग आकर हरिजन बस्ती के लोग उतरे सड़क पर
घंटों किया चक्का जाम मौके से रोहनिया एसपी विदुष सक्सेना
रोहनिया थाना प्रभारी मंडुवाडीह थाना समेत मौके पर भारी पुलीस फोर्स तैनात
पुलिस की सह पर महिलाओं समेत कई लोगों को मारा पीटा गया
हरिजन बस्ती के समीप आबादी की जमीन को ठाकुरों को कब्जा करवा रही थी लोहता पुलीस
ग्रामीणों ने लोहता थाना प्रभारी व ठाकुरों के मंसूबे को किया फेल
लोहता थाना प्रभारी राजकुमार पांडे ने जबसे थाना का कमान संभाला है तबसे तालाब बंजर की अधिकतर जमीनों पर दबंगों द्वारा कब्जा किया गया
लेकिन करवाई आज तक नहीं की गई
वही पुलिस कमिश्नर ने कहा था कि इस तरीके के कृत्य करने वाले मनबढ़ लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई होगी
इस घटना की शिकायत थाना प्रभारी से कई बार ग्रामीणों ने किया
लेकिन थाना प्रभारी ने प्रार्थना पत्र देने वालों को बैरंग लौटा दिया
उनसे कहा जाता था कि मामला है राजस्व जाने बनवाने वाले से कभी यह नहीं पूछा गया कि क्या राजस्व आपने पक्की पैमाइश करवाई है या नहीं
ये सब नियम कानून सिर्फ प्रार्थना पत्र देने वालों पर लागू होता है