#तस्करी के आरोप में दो महिलाओं समेत छह गिरफ्तार, 200 ग्राम अफीम सहित एक काबू#

जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से दो महिलाओं समेत छह नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 16 ग्राम हेरोइन, 20 किलो बूटे हरे पोस्त व 12 किलो डोडे पोस्त के बरामद किए है।
पकड़े गए आरोपितों पर थाना नेहियांवाला, तलवंडी साबो व संगत में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना नेहियांवाला के एसआइ चेत सिंह ने बताया कि बीते दिन पुलिस टीम ने गांव जीदा के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

16 ग्राम हेरोइन बरामद
इस दौरान पुलिस टीम ने शक के आधार पर मोटरसाइकिल नंबर पीबी-04डब्लू-6858 और एक्टिवा नंबर पीबी-03पीए-4779 पर सवार आरोपित सुमेल खान, लखबीर सिंह निवासी गोनियाना कलां, संजय कुमार निवासी कोटकपूरा को रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 16 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तीनों आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
आरोपित मामला दर्ज
इसी तरह थाना तलवंडी साबो के एएसआइ चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव फत्ता बालू निवासी व आरोपित मलकीत सिंह ने अपने घर में हरे पोस्त के बूटे लगा रखे है। सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी कर 20 किलो बूटे हरे पोस्त के बरामद कर आरोपित को मौके पर गिरफ्तार किया गया।

12 किलो डोडे पोस्त बरामद
इसके अलावा थाना संगत के एएसआइ हरबंस सिंह ने गश्त के दौरान गांव पथराला में संदिग्ध हालत में घूम रही महिला नसीब कौर निवासी गांव मधीर जिला श्री मुक्तसर साहिब व किरणजीत कौर निवासी गांव चक फतेह सिंह वाला को शक के आधार पर राेककर उनकी तलाशी ली, तो उसके पास से 12 किलो डोडे पोस्त बरामद किए गए। पुलिस ने मौके पर दोनों आरोपित महिलाओं को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।

दूसरा केस- गुरदासपुर
थाना दीनानगर की पुलिस ने 200 ग्राम अफीम सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसआई दलजीत सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब महाराजा रणजीत सिंह के पास से बलजिंदर कुमार उर्फ शैली पुत्र जोध राज निवासी अवांखा कालौनी को संदेह के आधार पर काबू किया गया। जिसकी तलाशी के दौरान उसकी जेब से एक लिफाफा मिला। जिसको चेक करने पर उसमें से 200 ग्राम अफीम बरामद की गई।