#हरियाणा में आफत की बारिश: अगले तीन दिन मौसम में रहेगा बदलाव ,ओले गिरने की भी आशंका#

मार्च महीने के दूसरे सप्ताह में बारिश ने किसानों को काफी नुकसान पहुंचाया है। 18 व 19 मार्च को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश व ओलावृष्टि रही। जिस कारण गेहूं की फसल गिर चुकी है। लगातार मौसम खराब रहने के कारण फसल अब दोबारा से खड़ी होने के आसार नहीं दिख रहे।
पश्चिमी विक्षोभ चलते शुक्रवार को मौसम में बदलाव आया। शुक्रवार की सुबह प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार व रविवार को भी मौसम परिवर्तनशील रहेगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। इस समय हो रही बारिश से गेहूं की फसल को सबसे अधिक नुकसान हो रहा है। बेमौसमी बारिश के कारण किसान सरसों की फसल भी नहीं निकाल पा रहे।

मौसम खराब रहने के कारण फसल खराब
मार्च महीने के दूसरे सप्ताह में बारिश ने किसानों को काफी नुकसान पहुंचाया है। 18 व 19 मार्च को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश व ओलावृष्टि रही। जिस कारण गेहूं की फसल गिर चुकी है। लगातार मौसम खराब रहने के कारण फसल अब दोबारा से खड़ी होने के आसार नहीं दिख रहे। अब दोबारा से बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। अब तक की बारिश से जिले में 1 लाख 5 हजार एकड़ फसलें प्रभावित हुई हैं। 1276 एकड़ फसल में किसानों को 50 प्रतिशत से अधिक का नुकसान हुआ है।