अयोध्या।दिनांक 23 मार्च 2023, एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र दर्शननगर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं प्रथम वर्ष की प्रशिक्षु एएनएम द्वारा प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के अन्तर्गत कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग पाठ्यक्रम के 22 दिवसीय फील्ड प्रशिक्षण उपरान्त फील्ड में सीखी गई जानकारियों का मॉडल बनाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा के सम्मुख पीएचएन ट्यूटर इंचार्ज श्रीमती रीतू सिंह के नेतृत्व में प्रस्तुतिकरण दिया।प्रस्तुतिकरण के लिए सभी प्रशिक्षु एएनएम के 6 ग्रुप थे। पहले ग्रुप का विषय सीएचसी का मॉडल और सीएचसी पर प्रदान की जाने वाली सेवाओं का प्रस्तुतिकरण था और इस ग्रुप के ग्रुप लीडर श्री अवधेश कुमार थे, दूसरे ग्रुप का विषय अर्बन हेल्थ सैंटर था जिसमें मुख्य फोकस शहरी क्षेत्र में मलिन बस्ती में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का मॉडल था और इस ग्रुप की ग्रुप लीडर भावना द्विवेदी थीं, तीसरे ग्रुप का विषय उपकेन्द्र और आंगनवाड़ी सेंटर का मॉडल था जिसमे उपकेन्द्र और आंगनवाड़ी पर बेहतर सेवाओं के लिए आवाश्यक ववस्थाओं को कैसे कायम किया जाए। इस ग्रुप की ग्रुप लीडर दीपिका यादव थीं, चौथे ग्रुप का विषय पेय जल शुद्धिकरण का मॉडल था जिसमें ग्रामीण क्षैत्र में जल संरक्षण और जल शुद्धिकरण मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया गया और इस ग्रुप की लीडर विश्वेश्वरी शुक्ला थीं,पांचवे ग्रुप का विषय पीएचसी और पीएचसी पर स्वास्थ्य सेवाओं का मॉडल प्रस्तुत किया गया और इस ग्रुप की ग्रुप लीडर साक्षी मिश्रा थीं, छठे ग्रुप का विषय आदर्श ग्राम था जिसमें आदर्श ग्राम कैसा होना चाहिए पर मॉडल प्रस्तुत किया गया और इस ग्रुप की ग्रुप लीडर शिखा सिंह कुशवाहा थीं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रशिक्षु एएनएम को उनके द्वारा प्रशिक्षण के दौरान सीखने और सीखे हुए के प्रस्तुतिकरण को सराहा और सभी को प्रेरित किया कि एक प्रशिक्षित और योग्य एएनएम ही भविष्य में स्वास्थ्य सेवाओं की एक महत्वपूर्ण कुंजी होंगी और इसका सीधा लाभ आमजन को मिलता रहेगा। एएनएम द्वारा प्रस्तुत मॉडल से यही साबित होता है की प्रशिक्षु एएनएम का प्रशिक्षण पूरी लगन और तन्मयता से सम्पादित हो रहा है इसके लिए पीएचएन ट्यूटर इंचार्ज और सभी पीएचएन ट्यूटर की मेहनत और लगन काबिले तारीफ है।
कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग मॉडल प्रस्तुतिकरण अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ साथ नोडल एएनएम प्रशिक्षण डा वेद प्रकाश त्रिपाठी, उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा राजेश चौधरी, डा अरविन्द श्रीवास्तव, पटल सहायक श्री योगेन्द्र तिवारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
अजय सिंह