#Maharajganj News: बसडीला कांड में दारोगा समेत 11 और पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, खूनी संघर्ष में दो ने गंवाई जान#

महराजगंज जिले के कोठीभार के बसडीला गांव में बीते रविवार को मारपीट में हुई दो लोगों की मौत मामले में थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के बाद पुलिस अधीक्षक ने 11 और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है। जांच के बाद हुई दोबारा कार्रवाई में एक दारोगा समेत 11 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए जांच के निर्देश दिए गए हैं।
कार्रवाई की जद में आए ये पुलिसकर्मी
कार्रवाई की जद में आने वालों में थाने पर तैनात दारोगा अरुण कुमार चौधरी के अलावा मुख्य आरक्षी अजय कुमार पाठक, विश्वकर्मा गिरी, जय प्रकाश यादव, आरक्षियों में पंकज यादव, अरविंद कुमार, संदीप यादव, पप्पू कुमार, यशवंत मौर्य, अरविंद प्रसाद और कवि कुमार शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि पुलिस कर्मियों की लापरवाही मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।

परतावल चौकी प्रभारी बने सोहगीबरवां के थानेदार
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने मंगलवार की देर रात कार्रवाई करते हुए श्यामदेउरवा थाने के परतावल चौकी प्रभारी प्रिंस कुमार को सोहगीबरवा का थानेदार बनाया है। वहीं पूर्व में थानाध्यक्ष रहे देवेंद्र लाल को आइजीआरएस सेल का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि जनहित को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है।

गैर इरादतन हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार
रविवार को बसडीला गांव में हुए विवाद के बाद दो लोगों की मृत्यु के मामले में पुलिस ने एक पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे पक्ष के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। रविवार को बसडीला गांव में हुए विवाद में बसडीला निवासी शिवशरण को गंभीर चोटें आई थी, उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। उनकी मृत्यु के बाद आक्रोशित स्वजन ने विपक्षियों पर हमला कर उनके एक रिश्तेदार केशव को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिससे उनकी भी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। इस मामले में कोठीभार पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने बुधवार को राजमोहन, नौरंग और चंद्रशेखर उर्फ दिपू निवासी बसडीला को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ अंतिम संस्कार
खूनी संघर्ष में बसडीला के शिवशरण व मधवलिया के केशव की मौत हो गई। शिवशरण का अंतिम संस्कार पुलिस की मौजूदगी में किया गया था। दूसरे मृतक केशव का अंतिम संस्कार उनके बेटे निलेश के इंतजार में नही हो पाया था। घटना की जानकारी मिलते ही वह खाड़ी देश मस्कट से लखनऊ विमान से आए। वहां से बुधवार की भोर घर मधवलिया पहुंचे। घर पहुंच दस बजे पिता के शव को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के समय पुलिस क्षेत्राधिकारी सूर्यबली मौर्य कोठीभार पुलिस, निचलौल पुलिस व घुघुली पुलिस मौजूद रही।