पुलिस ने कुरावा गांव के दो भाइयों सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
बृहस्पतिवार को गांव के जंगल में मिला था झारखंड निवासी अदम का शव
एक आरोपी की बहन से थे अदम के अनैतिक संबंध, बाधा बनने पर की थी जीजा की हत्या
बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। झारखंड निवासी अदम की हत्या से कोतवाली पुलिस ने शनिवार को पर्दा उठा दिया। कुरावा गांव के दो भाइयों सहित तीन आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। दोनों भाइयों ने अपने जीजा की हत्या का बदला लेने के लिए यह वारदात की थी।
सीओ फुगाना देवव्रत वाजपेई ने शनिवार को प्रेसवार्ता में अदम हत्याकांड का खुलासा किया। बताया कि दो दिन पहले गांव कुरावा के जंगल में किसान भरतवीर के खेत से पुलिस को एक युवक का शव मिला था। गला घोट कर हत्या की बात सामने आई थी। जांच की गई तो मृतक की पहचान अदम पुत्र बुधवा निवासी गांव कुलभंगा, जिला साहेबगंज, झारखंड के रूप में हुई। अदम कुरावा गांव में ही रहकर नौकरी करता था।
सीओ ने बताया कि इस मामले में गांव कुराना निवासी सूरज, उसके भाई अनुज और भतीजे जमलेट को बुढ़ाना बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अदम के सूरज की बहन के साथ अनैतिक संबंध थे। इसमें बाधा बनने के कारण अदम ने सूरज के बहनोई की हत्या कर दी थी। बहन के साथ अनैतिक संबंध और बहनोई की हत्या का बदला लेने के लिए सूरज ने अपने भाई और भतीजे की सहायता से गला दबाकर अदम की हत्या की थी। हत्या से पहले उसे शराब पिलाई गई थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों हत्यारोपियों का चालान कर दिया।