सपा प्रवक्ता जूही सिंह का बलरामपुर में हुआ स्वागत ।

एंकर- समाजवादी पार्टी महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रवक्ता तथा पूर्व मंत्री जूही सिंह का बलरामपुर जनपद में प्रथम आगमन पर सपाइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया । 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बलरामपुर जनपद के चारों विधानसभाओं से टिकट मांगने वाले प्रत्याशियों की लम्बी कतार को देखते हुए उनकी जमीनी हकीकत क्या है शायद यही जांचने और परखने के लिए ही उनका बलरामपुर जनपद में आगमन हुआ । इधर उनके आने पर टिकट पाने की चाह रखने वाले नेता खेमेबंदी और गोलबंदी करते नजर आए । अपने अपने तरफ से भीड़ जुटाकर सपा प्रवक्ता जूही सिंह के पहुंचते ही नेताओं ने जूही सिंह तथा अपने समर्थन में नारेबाजी करवाते नजर आये । आपको बता दें कि जनपद के हर विधानसभा क्षेत्र से कई कई उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक रहे हैं जो शायद टिकट बंटवारे के समय सपा हाईकमान के लिए सबसे बड़ा सरदर्द साबित हो सकता है । टिकट न मिलने की दशा में इनमें से कई नेता बागी हो सकते हैं तो कुछ पार्टी में ही रहकर भितरघात करने से भी नहीं चूकेंगे । बहरहाल अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा । यह तो आनेवाला वक्त ही बतायेगा कि बलरामपुर जनपद में पार्टी किस किस को टिकट देती है और कौन खाली हाथ रह जाता है । जब जूही सिंह का पत्रकारों से सामना हुआ तो उनके सवालों का गोलमोल जवाब देते हुए वह निकल गयी ।