


मऊ : शहर के भीतर आजमगढ़ तिराहा से गाजीपुर तिराहे के बीच स्टेट हाईवे के निर्माण के दौरान सड़क की पूर्वी पटरी के किनारे गड्ढा खोद कर उसे बिना गिट्टी भरे ही छोड़ दिया गया।इसके चलते जिला मुख्यालय आने वाले वाहनों के दबाव से सहादतपुरा में बुधवार सुबह से लेकर शाम तक जाम लगा रहा। पूरे दिन वाहन किसी तरह रेंगते हुए आगे बढ़े। इस दौरान लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा।

स्टेट हाईवे के निर्माण में लगी कार्यदाई संस्था शहर के भीतर जब भी आजमगढ़-मऊ हाईवे के निर्माण के लिए खोदाई करती थी तो खोदे गए गड्ढे को तत्काल छोटे पत्थरों के टुकड़े डालकर भर देती थी। रोलर मशीन के माध्यम से पत्थरों को दबाकर समतल भी कर दिया जाता था, जिससे खास परेशानी नहीं होती थी। इधर, बुधवार की भोर में खोदाई का कार्य करने के बाद कार्यदाई संस्था ने कुछ दूर तक तो गिट्टी से खोदे गए गड्ढे को पाटा, लेकिन लगभग 200 मीटर सड़क के किनारे गड्ढे को बिना गिट्टी भरे ही छोड़ दिया। इससे दोनों तरफ से वाहनों के गुजरने के लायक सड़क बची ही नहीं। यातायात पुलिस के जवानों ने जैसे-तैसे आने-जाने वाले वाहनों को रोक-रोक कर आगे बढ़ाया। इस दौरान सुबह आठ बजे से ही जाम लगने का सिलसिला बुधवार की देर शाम तक चलता रहा। यहां तक की पैदल आने-जाने वाले लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ी।
