मऊ जिले के चिरैयाकोट बाजार में यहां पर एक यहां पर एक सरकारी विद्यालय का निर्माण कराया गया जो निर्माण अभी तक आधा अधूरा है और इसकी बजट पूरा पास हो चुकी है यह विद्यालय दो करोड़ 75 लाख में बनाना था जिसकी न्यू 2016 में रखी गई थी और 2017 में पूरा करना था लेकिन अभी तक 2023 मार्च महीने तक भी इसका निर्माण पूरा नहीं हो पाया इस विद्यालय का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज था और इसके ठेकेदार जो इस विद्यालय को बनवाने का पूरा कारोबार लिए थे उनको दो करोड़ 7500000 रुपए भुगतान किया जा चुका है और इसके बाद अब उनकी और भी मांग हो रही है पैसे की जिसमें उन्होंने 33 लाख रुपए और सरकार से मांग कर रहे हैं और यह विद्यालय आज भी अधूरा पड़ा है यह केवल आवारा पशुओं और कुत्ते जंगली जानवरों का आवास बना हुआ है या विद्यालय अगर चलना शुरू हो जाए तो इस एरिया के कई गांव के बच्चे इसमें पठन-पाठन आसानी से कर सकते हैं और उनके ऊपर प्राइवेट स्कूलों की तरह फिस का बोझ भी नहीं होगा इस विद्यालय पर अगर सरकार या शासन ध्यान दे दे तो यह विद्यालय बन ही जाएगा और चलना भी शुरू हो जाएगा और इस चिरैयाकोट बाजार मैं एक अच्छा कदम भी माना जाएगा ब्यूरो रिपोर्ट मनोज सिंह