छत पर खेल रही दो मासूम बच्चियां हाईटेंशन तार से झुलसी,हालत गंभीर

अतरौलिया। भोराजपुर गांव में बुधवार की दोपहर छत पर खेल रही एक ही परिवार की तीन बच्चियां हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलस गईं। दोनों बच्चियों की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।अतरौलिया थाना क्षेत्र के भोराजपुर गांव निवासी धर्मेंद्र के मकान में ग्वालियर के रहने वाले रिंकू अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह एक निजी कंपनी में यहां कार्यरत हैं। बुधवार की दोपहर रिंकू की दो पुत्री 11 वर्षीय नंदिनी व चार वर्षीय दिव्या छत पर खेल रही थीं। इस दौरान वह खेलते हुए पड़ोस के छत पर चली गईं और छत के पास से गुजरे हाईटेंशन तार की चपेट में आकर दोनों बच्चियां झुलस गईं। बच्चों की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे और उन्हें एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां हालत गंभीर देखकर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप का माहौल बना हुआ है।