#Mathura News: रंगा-बिल्ला ने पेंशन का इंतजाम अडानी से किया, रेल कर्मचारी के ट्वीट से मची खलबली, नोटिस जारी#
जंक्शन रेलवे स्टेशन पर तैनात के इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए ट्वीट से रेलवे प्रशासन में खलबली मची है। ट्वीट में लिखा है कि रंगा-बिल्ला ने पेंशन का इंतजाम अडानी से कर लिया है। रेलवे प्रशासन ने कर्मचारी को नोटिस जारी किया है।
ट्वीट से मची रेल विभाग में खलबली
जंक्शन पर तैनात डिप्टी एसएस लोकेंद्र कर्दम की आइडी से ट्वीट हुआ है कि रंगा-बिल्ला ने अपनी पेंशन का इंतजाम अदाणी से कर लिया है। रेलवे कर्मचारियों की पेंशन खाकर डकार भी नहीं ली। ओपीएस हमारा अधिकार है, इसे लेकर रहेंगे। यह फेसबुक आइडी पर पोस्ट के बाद यह ट्वीट किया गया है। इस पोस्ट के बाद रेलवे प्रशासन ने नोटिस जारी किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोसट
सोशल मीडिया पर वायल हो रहे पोस्ट में लोकेंद्र कर्दम कर रहे हैं कि उन्होंने पोस्ट नहीं किया है। किसी ने एकाउंट हैक कर यह साजिश रची है। वह सरकार का सम्मान करते हैं और जो नोटिस मिला था, उसका जवाब दे दिया है। उन्होंने ऐसा कुछ नहीं लिखा है, और न सपने में इस बारे में सोचा। किसी व्यक्ति ने आइडी हैक कर यह लिखा है, इसकी जानकारी नहीं है। नोटिस में भी यही लिखा है कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है। यह कैसे हुआ है, किसने किया पता नहीं है। जैसे ही मामला संज्ञान में आया, पोस्ट हटा दी है। पहले भी किसी ने उनके नाम से आरटीआइ मांगी थी, इसकी भी शिकायत जन सूचना अधिकारी रेल मंडल से की थी।
इस संबंध में जब उनसे बात करने की कोशिश की तो फोन नहीं उठाया। रेलवे कर्मियों का कहना है कि वह अवकाश पर चले गए हैं। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव का कहना है कि चार्जशीट दी गई है। नोटिस का जवाब उन्होंने सीनियर डीओएम कुलदीप मीणा को दिया है। आवश्यकता पर जांच की जाएगी।