सोनीपत में एक बार तेज रफ्तार वाहन ने 10 वर्षिय मासूम को कुचल दिया। आनन-फानन में परिजन उसे गन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गए, जहां डाक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
सोनीपत में एक बार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। घटना बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के पास की बताई जा रहा है, जहां 10 वर्षिय मासूम पिता के साथ घर का सामान लेकर जा रहा था और रास्ते में तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। हादसे में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे गन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गए, जहां डाक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चे के पिता ने मामले की शिकायत थाना बड़ी पुलिस को दी है।
बड़ी औद्योगिक क्षेत्र की फैक्टरी में काम करने वाले ओम प्रकाश ने पुलिस को बताया कि वह फैक्टरी में परिवार सहित रहता है। वह रविवार को अपने बेटे सत्यम के साथ बड़ी गांव में सामान लेने गए थे। सामान लेकर वह वापस घर आ रहे थे तो जब बड़ी औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 के पास आए तो एक तेज रफ्तार वाहन ने उनके बेटे सत्यम का टक्कर मार दी, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद परिजन उसे गन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गए, जहां डाक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है