# साथ रहेंगे प्रेमी युगल, किसी के दबाव में नहीं आए प्रेमी-प्रेमिका, दो बच्चों को लेकर लौटे गांव#

मथुरा जिले के गांव लमतोरी से गुरुवार को अगवा कर ले जाए गए प्रेमी और उसकी प्रेमिका अपने दो बच्चों के साथ दूसरे दिन शुक्रवार को लौट आए। उनके ऊपर महिला के मायके वाले और रिश्तेदारों ने एक-दूसरे से अलग रहने के लिए दबाव डाला। जब दोनों ने इन्कार कर दिया, तो उनको वापस भेज दिया गया। इस मामले में कोतवाली में दोनों ने कोई मुकदमा नहीं लिखाया है।

नोएडा में रह रहे थे दंपति
अलीगढ़ के थाना खैर क्षेत्र के गांव बिसारा की रहने वाली सपना की शादी सती नगर बुलंदशहर निवासी कृष्णा से हुई थी। दंपति नोएडा में रहने लगे, इस बीच सपना की मुलाकात गांव लमतोरी निवासी भूपेंद्र से हो गई। दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं। बीस-पच्चीस दिन पहले सपना अपने दो बच्चों को लेकर भूपेंद्र के पास आकर गांव लमतोरी रहने लगी।

मायके वाले सपना के निर्णय के खिलाफ थे
ससुरालीजन और मायके वाले दोनों सपना के निर्णय के विरुद्ध थे। गुरुवार दोपहर सफेद रंग की दो कार में आए आधा दर्जन लोग भूपेंद्र, सपना और उसके दोनों बच्चों मारपीट कर कार में डालकर ले गए थे। भूपेंद्र के पिता श्रीपाल ने बेटे के साथ में कोई अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कार सवार महिला के मायके वाले और रिश्तेदार थे। आज दोनों लौट आए।
अलग रहने के लिए डाला दबाव

भूपेंद्र और सपना ने बताया, दिल्ली में ले जाकर उनके ऊपर एक दूसरे से अगल रहने के लिए दबाव डाला। वह साथ रहना चाहते थे। इसलिए गांव तक आने का किराया देकर उनको छोड़ दिया गया।

कोतवाली प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया, दोनों ने अपने साथ कोई भी वारदात न होने की जानकारी देते हुए लिखित प्रार्थना पत्र दिया है।