शासन ने जिले की एक नगर पंचायत को पं. दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर विकास योजना में शामिल किया है। फूलपुर नगर पंचायत को आदर्श का दर्जा देते हुए विकास के लिए 205.18 लाख रुपये से विकास के कार्यों का प्रस्ताव को हरी झंडी मिली है। नगर पंचायत के विकास से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।नगर क्षेत्रों को विकसित करने के लिए शासन ने पं. दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर विकास योजना संचालित कर रखी है। योजना के दायरे में आने वाली नगर पंचायतों को शासन से अतिरिक्त बजट का आवंटन होता है। इसके तहत फूलपुर नगर पंचायत का चयन हुआ है।
वहां के विकास कार्यों के लिए 205.18 लाख रुपये के प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई है। इस बजट से 13 स्थानों पर कार्य किए जाएंगे। आदर्श योजना में आने से यहां के विकास को रफ्तार मिलेगी। अभी यहां विकास की असीम संभावनाएं जताई जा रही हैं।
लखनऊ बलिया मार्ग से नई बस्ती होते हुए डा. अखिलेश के प्लाट तक नाला मरम्मत, नाला कवर सीसी रोड तथा इंटरलॉकिंग प्लेटफार्म का निर्माण कार्य के लिए 47.90 लाख। एलईडी लाइट कुंवर नदी लखनऊ बलिया मुख्य मार्ग टू कोतवाली के लिए 60.80 लाख रुपये। वार्ड तीन में सुरेंद्र प्रजापति के मकान से लखनऊ बलिया मार्ग तक नाली व नाली मरम्मत आरसीसी पटिया एवं सड़क उच्चीकरण के लिए 19.25 लाख रुपये। नगर पंचायत फूलपुर के जलकल परिसर में नाली, नाली कवर एवं इंटरलॉकिंग कार्य के लिए 21.93 लाख। पुरानी मिर्चा मंडी रमेश यादव के मकान तक सड़क के दोनों तरफ इंटरलॉकिंग पटरी का निर्माण कार्य 13.19 लाख। वार्ड दो लक्खू के मकान से कमला प्रजापति के प्लाट तक नए सिरे नाली, रिटेनिंग व इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य 6.88 लाख रुपये जारी किए गए हैं। वहीं वार्ड दो में चौहान के प्लाट से अब्बास के प्लाट तक नाली पटिया एवं इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य के लिए 7.04 लाख रुपये, वार्ड तीन में रामधारी के पुलिया से फिरतू के मकान तक सड़क के उत्तर पटरी पर इंटर लॉकिंग कार्य 13.34 लाख। वार्ड एक में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर मलिन बस्ती, वार्ड दो में संत कबीर नगर मलिन बस्ती, वार्ड तीन में अंबेडकरनगर मलिन बस्ती, वार्ड चार में संत बक्स नगर मलिन बस्ती में 2.97 लाख रुपये से आधुनिक पेयजल घर बनाया जाएगा। वहीं 33 केवीए पावर स्टेशन आधुनिक पेयजल घर के निर्माण पर 2.97 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। ईओ नगर पंचायत फूलपुर, राजमणि वर्मा ने बताया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर विकास योजना में फूलपुर नगर पंचायत को शामिल किया गया है।
इसके तहत शासन से दो करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल गई है। अभी शासन से 10 फीसद यानी 20 लाख रुपये रिलीज किया जाएगा। जल्द ही खाते में पैसा भी आ जाएगा। इसके बाद कार्य शुरू करा दिए जाएंगे।