पराली मैनेजमेंट व जीपीएस सिस्टम के विरोध में हार्वेस्टर मालिक संघ ने भरी हुंकार

डीएम द्वारा जबरदस्ती लागू की जा रही पराली मैनेजमेंट और जीपीएस सिस्टम को लेकर हार्वेस्टर मालिक संघ ने सगड़ी में विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की साथ ही फसल का अवशेष मनरेगा से हटवाने की मांग उठाई।हार्वेस्टर मालिकों ने कहा कि यह व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बेमतलब है। इससे किसानों का भी नुकसान है। इस व्यवस्था से धान की फसल की पराली खेत में ही बिखर जाएगी। साथ ही 30 परसेंट धान भी खेत में ही नष्ट हो जाएगा।

जिसे दो तरफा नुकसान होगा। सगड़ी तहसील के इसरापार रामगढ़ में प्रदर्शन के बाद बैठक की। संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा हार्वेस्टर मशीनों के साथ एसएमएस और जीपीएस सिस्टम अनिवार्य कर दिया गया। यह निर्णय बेतुका और मनमाना है।

जिसका हम लोग पुरजोर विरोध करते हैं। इससे हार्वेस्टर मालिकों सहित किसानों का भी नुकसान है। संघ के संरक्षक सोनू सिंह पराली की व्यवस्था किसान द्वारा की जानी चाहिए अथवा मनरेगा के तहत पराली को गौशालाओं में भेजा जाए। जिससे फसल के अवशेष का सदुपयोग हो जाएगा। इसे लेकर संघ के लोग शनिवार को उपजिलाधिकारी सगड़ी को पत्र भी सौंपेंगे। प्रदर्शन में शिवम राय, रोमी सिंह,प्रफुल्ल चंद्र राय, सुशांत राय, प्रमोद राय, रमेश राय, बलवंत सिंह, मुनमुन सिंह, सोनू सिंह व लालमन यादव सहित आदि उपस्थित थे।