जालंधर के 10 साल तक लगातार सीनियर डिप्टी मेयर रहे कमलजीत सिंह भाटिया आज बुधवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। खबरों की मानें तो बुधवार को दोपहर बाद कमलजीत सिंह भाटिया आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकते हैं।
सीएम मान के साथ मीटिंग
बता दें कि मौजूदा समय में सीनियर डिप्टी मेयर रहे कमलजीत सिंह भाटिया चंडीगढ़ में है। आम आदमी पार्टी में शामिल होने की खबरों के बीच सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत मान से वो मुलाकात करेंगे। बस कुछ ही देर में दोनों नेताओं की मीटिंह होगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान से मीटिंग के बाद उन्हें पार्टी (आम आदमी पार्टी) में शामिल किया जाएगा।
शिरोमणि अकाली दल से दिया था इस्तीफा
गौरतलब है कि कमलजीत सिंह भाटिया शिरोमणि अकाली दल के नेता थे। उन्होंने करीब 2 सप्ताह पहले शिरोमणि अकाली दल इस्तीफा दे दिया था। कमलजीत सिंह भाटिया के साथ 50 से ज्यादा राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भी पार्टी छोड़ दी थी।
बीजेपी में शामिल होने की थी खबरें
बता दें कि कमलजीत सिंह भाटिया के भारतीय जनता पार्टी में भी शामिल होने की खबरें आ रही थी। ये माना जा रहा था कि शिरोमणि अकाली दल से इस्तीफा देने के बाद वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इन सभी कयासों के बीच अब साफ हो गया है कि कमलजीत सिंह भाटिया आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे।
कमलजीत सिंह भाटिया आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होंगे। भाटिया जालंधर में अकाली दल का बड़ा चेहरा रहे हैं और तेज तर्रार नेता है। अब उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने से सूबे में पार्टी की पकड़ और मजबूत होगी।