पेट्रोलियम राज्य मंत्री मुसादिक मलिक ने कहा कि सरकार उन लोगों पर कड़ी कार्रवाई करेगी जो अधिकारियों के सख्त निर्देश के बावजूद पेट्रोलियम की जमाखोरी करने की कोशिश करेंगे.Petrol Diesel Shortage in Pakistan: आर्थिक संकट में घिरे पाकिस्तान के सामने अब पेट्रोल और डीजल की सप्लाई बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है. इसलिए सरकार की कोशिश है कि देश में पेट्रोल, डीजल की कोई जमाखोरी न होने पाए. इसे देखते हुए पेट्रोलियम राज्य मंत्री मुसादिक मलिक ने बुधवार को देश में पेट्रोलियम सप्लायर को किसी भी तरह की कृत्रिम कमी पैदा करने के लिए सप्लाई रोकने के खिलाफ चेतावनी दी. मलिक ने कहा कि सरकार उन लोगों पर कड़ी कार्रवाई करेगी जो अधिकारियों के सख्त निर्देश के बावजूद पेट्रोलियम की जमाखोरी करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान के पास अगले 20 दिनों के लिए पेट्रोल और 29 दिनों के लिए डीजल उपलब्ध है.
पीटीआई भाषा के मुताबिक मुसादिक मलिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘कुछ लोग हमेशा जमाखोरी पसंद करते हैं… आप लोगों के अधिकारों की जमाखोरी और लूट नहीं कर पाएंगे… यह हमारा संकल्प है और अगर आप ऐसा करते रहे तो आपको बहुत सख्त परिणाम भुगतने होंगे. हम आपके लाइसेंस रद्द कर देंगे.‘
‘कुछ फिलिंग स्टेशन मालिक इसमें शामिल थे’
मलिक ने कहा कि फिलिंग स्टेशनों के कुछ मालिक भविष्य में उच्च कीमतों पर ईंधन बेचने के उद्देश्य से जमाखोरी और कृत्रिम कमी पैदा करने में शामिल थे. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगी और उन्होंने चेतावनी दी कि किसी को भी राज्य के आदेश को चुनौती देने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.
पेट्रोलियम राज्य मंत्री ने कहा, ‘20 दिनों के लिए पेट्रोल और 29 दिनों के लिए डीजल की जरूरतों को पूरा करने के लिए देश में पेट्रोलियम उत्पादों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है. इसमें बर्थिंग के लिए समुद्र में आने और इंतजार करने वाले कार्गो शामिल नहीं हैं.’
कीमतों में संशोधनों की योजना नहीं
मलिक ने कहा कि पेट्रोलियम की कीमतों में संशोधन की कोई योजना नहीं है. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि रूस के साथ समझौता होने के बाद वहां कम कीमत वाला कच्चा तेल आना शुरू हो जाएगा.
पाकिस्तान सरकार पखवाड़े के आधार पर कीमतों को एडजस्ट करती है. रुपये में गिरावट के कारण 15 फरवरी को कीमतें बढ़ने की उम्मीद है.