नवरात्रों की चारों ओर धूम।अष्टमी तिथि पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम।

स्थान—- थराली, चमोली।
रिपोर्ट—- सुरेन्द्र धनेत्रा।

शारदीय नवरात्रों के पर्व पर समूचे चमोली सहित पिंडर घाटी में मां नव दुर्गा की पूजा-अर्चना की धूम मची हुई है।
शारदीय नवरात्र के अवसर पर व्यापार संघ के तत्वावधान में मींगगधेरा में आज अष्टमी के दिन विशाल भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र के नामचीन लोक गायकों और संगीतकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से खचाखच भरे पांडाल में महिलाओं और पुरुषों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में लोक गायक प्रदीप बुटाला ने गढ़वाली में गणेश बंदना तेरी जय हो गणेश से सुरूवात की।इसके बाद उनके,”अष्ट भुजा माता तेरी शेर सवारी पर पांडाल में सभी तालियां बजाकर झूमते रहे।उसके बाद लोक गायक ने नंदा के जागर गाकर माहोल को नंदामय बना दिया। गढ़वाली और कुमाऊनी गायक भूपेंद्र ऐरी ने जय मय्या दुर्गा भवानी की शानदार प्रस्तुतियां देकर वाहवाही बटोरी। लोक गायक प्रेम पुरोहित ने आजकल लग्यां मेरी माता का नवरात्रा गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी,थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपालराम टम्टा,एम एन चंदोला,क्षेपं मंजीत कठैत,क्षेपं ज्योति देवी,करणसिंह रावत आदि ने पांडाल का रीबन काट कर भजन कीर्तन का शुभारंभ किया।इस दौरान व्यापार संघ अध्यक्ष रमेश सती,जय प्रकाश सिलोरा,सोनू बिष्ट, जयदीप रावत,पवन कठैत, राहुल नेगी, मनीष रावत, महेंद्र मनेषा,बबलू नेगी,अतुल सती, धरमसिंह आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।