प्रधानों के लिए ग्राम पंचायत होती है सबसे महत्वपूर्ण कड़ी

मेंहनगर (आजमगढ़) : पंचायती राज विभाग ने ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण मंगलवार को स्थानीय विकास खंड के सभागार में कराया गया। मुख्य अतिथि रहे डा. कैलाश यादव ने मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होती है। पंचायती राज व्यवस्था की मूलभूत की इकाई के रूप में आपकी जिम्मेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। राज्यवित्त योजना से ग्राम प्रधान अपने पास पांच हजार रुपये रख सकता है। उसका उपयोग गरीब परिवार को एक हजार रुपये तक का मदद कर सकते हैं। साथ ही प्रत्येक वर्ष ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों का आडिट अवश्य कराएं। वरिष्ठ फैकल्टी एवं सह प्रबंधक डा. दीपक सिंह ने पंचायती राज व्यवस्था पर विस्तार पूर्वक बताया। इसमें बीडीओ, एसएन गुप्ता, रामस्वरूप आजाद, शिवानंद यादव, अनिल यादव, मनोज यादव, राहुल, रामआसरे यादव आदि रहे।