अनुपस्थित रहे अधिकारियों को जिलाधिकारी ने किया तलब

जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों व समस्त डीएफओ को निर्देशित किया कि बस्ते हस्तांतरण के आंकड़ों में आ रही भिन्नता को शीघ्र ही दूर करें। उन्होंने निर्देशित किया कि उपजिलाधिकारी व डीएफओ अपने स्तर पर बैठक आयोजित कर बस्ते हस्तांतरण की अन्तिम रिपोर्ट प्रस्तुत करें, जिससे जनपद स्तर पर सही आंकड़े एकत्रित किये जा सकें। इसके पश्चात वन भूमि हस्तांतरण की बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किया।

जिलाधिकारी ने वन भूमि हस्तांरण के संबंध में वन विभाग व अन्य संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से भूमि हस्तांतरण के साथ-साथ अन्य मुद्दों का समाधान करते हुए कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि जो मोटर मार्ग भूमि हस्तांतरण की वजह से लंबित हैं उन प्रकरणों का त्वरित समाधान करें। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को सड़क निर्माण कार्यो की प्रगति बढ़ाने के लिए वन विभाग के समन्वय से भूमि हस्तांतरण प्रकरणों को तथा राजस्व विभाग व अन्य संबंधित संस्थानों से इस संबंध में की जाने वाली कार्यवाही पर तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन मार्गो की सैद्धांतिक स्वीकृत हो चुकी है उनकी सूची बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर डीएफओ के0एन0 भारती, उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी, एसडीओ लक्की, अधिशासी अभियंता लोनिवि पाबौ के0एस0 नेगी, लैंसडाउन पी0एस0 बिष्ट, बैंजरों विवेक सेमवाल तथा अन्य अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहे।

रिपोर्ट वीरेन्द्र रावत