आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाए गए अभियान के तहत थानाध्यक्ष कंधरापुर कमलनयन दुबे ने एक “सोखा” सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में एक महिला भी शामिल है । आरोप है कि (सोखा) ओझा ने अपने घर पर झाड़-फूंक के दौरान एक युवक की डंडे से मारपीट कर की हत्या कर दी थी । इस मामले में पुलिस ने सोखा सहित कुल 5 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था, गिरफ्तार आरोपियों में सोखा राम अवतार यादव पुत्र रामजीत यादव, विवेक यादव पुत्र रामअवतार यादव, लालमति यादव पत्नी रामअवतार यादव निवासीगण ग्राम टड़वा थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ व श्रवण यादव पुत्र हरीकेश यादव निवासी जयराजपुर थाना बिलरियागंज हैं । गिरफ्तार सोखा ने बताया कि मैं 5 दृ 6 वर्ष से देवी की कृपा से पूजा पाठ, झाड़ फूंक करता हूँ । मैं जब साउदिया में रहता था उसी समय मुझे वैष्णों देवी का आर्शिवाद मिला था, कि मैं लोगों की
कैंसर की बीमारी को ठीक कर दूँगा, और जो भी व्यक्ति जिनको कोई ऊपरी बाधा जैसे भूत प्रेत पिशाच आदि का साया हो, मेरे यहाँ आने मात्र से उनकी बाधा दूर हो जायेगी, आरोपी ने बताया कि अमरजीत यादव जो देवारा, श्रीनगर का रहने वाला था को भी काफी समय से देवता की छाया के कारण परेशान रहता था । मेरे यहाँ आकर रहकर वो ठीक हो गया था । दिनांक 09.10.2021 की शाम को सभी लोग पाण्डाल मे भजन कीर्तन कर रहे थे उसमें अमरजीत के पिता और उसका भांजा भी आये थे । इसी दौरान अमरजीत पे अचानक देवता का प्रकोप आने के कारण अमरजीत उग्र हो गया और ऊट पटांग हरकत करने लगा । हम लोग उसे काबू में करने के लिए वहां गये और उसे नियंत्रण में करने का प्रयास करने लगे जिस पर वो आक्रामक होकर सभी लोगों को मारपीट रहा था, जिसके कारण गुस्सावश मेरी पत्नी ने कहा कि इतने लोग यहाँ खड़े होकर क्या देख रहे हो इसे भी डण्डे से मारो इसका दिमाग सही हो जायेगा, इसका सारा नाटक खत्म हो जायेगा । इस पर मैं, मेरा बेटा विवेक और अन्य मेरे सहयोगी श्रवण, सोनू अन्य लोग भी जो मेरे अनुयायी थे, हमसभी लोग मिलकर डण्डे से अमरजीत को मारने लगे । जिससे उसकी मौत हो गई थी गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कमल नयन दुबे, उप0नि0 मानिक चन्द्र तिवारी, का0 सत्यम कुमार, का0 सुधीर कुमार, महिला का0 अर्चना तिवारी
Next Post