भागलपुर जिला के शाहकुंड प्रखंड के दरियापुर स्थित शिव मंदिर का दुर्गा मंदिर प्रांगण में चल रहे राम कथा के तीसरे दिन राम विवाह का आयोजन किया

अनितेश कश्यप की रिपोर्ट

भागलपुर जिला के शाहकुंड प्रखंड के दरियापुर स्थित शिव मंदिर का दुर्गा मंदिर प्रांगण में चल रहे राम कथा के तीसरे दिन राम विवाह का आयोजन किया गया इस दौरान कथावाचक डॉक्टर श्यामा गोपाल जी महाराज ने कहा कि स्वामी से बड़ा सेवक का महत्व होता है इस दौरान उन्होंने राम के जन्म से लेकर विवाह तक के बीच की कथा के माध्यम से श्रोताओं को सुनाया साथ-साथ राम विवाह का भी आयोजन किया गया जिसमें की झांकियां दिखाई गई इतना ही नहीं बल्कि झांकियां के माध्यम से जयमाल और साथ ही समधि मिलन का भी रसम अदा की गई वही राम, लक्ष्मण ,सीता सहित आदि का रूप बच्चों द्वारा तैयारी की गई थी वही मौके पर काफी संख्या में दूर-दराज से श्रद्धालु गांव पहुंचे मंच संचालक की भूमिका में अनितेश कश्यप के अलावा अध्यक्ष शारदा प्रसाद सहित युवा कमेटी के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे भागलपुर से