वाराणसी। नमामि गंगे के सदस्यों ने मंगलवार को घाट वाक कर स्वच्छता का संदेश दिया। वाक दशाश्वमेध घाट से शुरू हुआ। इस दौरान नागरिकों से सफाई बनाए रखने का आह्वान किया। घाटों पर स्नानार्थियों से साबुन शैम्पू का प्रयोग करने से मना किया। साथ ही घाटों पर फैले कचरे व गंदगी को डस्टबीन में डाला।
संस्था के सदस्य सबका साथ हो गंगा साफ हो, नहीं रुकेंगे हम स्वच्छ करेंगे आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। सदस्यों ने श्रमदान कर मां गंगा के आंचल को मैला कर रहीं प्रदुषणकारक वस्तुओं को बाहर निकाला। दशाश्वमेध से अहिल्याबाईघाट, दरभंगा घाट, राणा महल घाट, चौसट्टी घाट, पांडेय घाट तक अभियान चला। दशाश्वमेध घाट पर झारखंड के युवा पर्यटकों के दल द्वारा की गयी गंदगी पर उन्हें टोका, तो युवाओं ने स्वयं कचड़े को कूड़ेदान में समर्पित किया।
इसके बाद नमामि गंगे अभियान में शामिल हुए। स्वच्छता स्लोगन लिखी बैनर संग सभी हर हर महादेव का उदघोष कर लिया संकल्प । अभियान में संस्था के महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, रश्मि साहू, जय विश्वकर्मा आदि रहे।
इसके बाद नमामि गंगे अभियान में शामिल हुए। स्वच्छता स्लोगन लिखी बैनर संग सभी हर हर महादेव का उदघोष कर संकल्प लिया। अभियान में संस्था के महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, रश्मि साहू, जय विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
संवाददाता तौफीक खान