खबर है मऊ जिले के अंतर्गत सुलतानीपुर में हरिहरात्मक महायज्ञ का आयोजन किया गया
बाजे के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा
हम आपको बताते चलें कि सुल्तानीपुर में श्री राम जानकी मंदिर पर हरिहरात्मक महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें यज्ञ के आचार्य पंडित धीरेंद्र कुमार पांडेय के कर कमलों द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ पंचांग पूजन एवं मंडप पूजन किया गया इस यज्ञ के मुख्य यजमान पंकज सिंह है और प्रवचन कर्ता के रूप में पंडित वेद प्रकाश तिवारी के मुखारविंद से कथा का रसपान कराया गया कथा का समय शाम 6:00 से रात्रि 10:00 तक संगीतमय कथा का रसपान किया गया जिसमें यज्ञाधीश पंडित जयप्रकाश तिवारी राम जानकी मंदिर के पुजारी पंडित ओंकार द्विवेदी जी है जब मीडिया से बात हुई तो यज्ञाचार्य ने कहां की हवन पूजन प्रतिदिन होता है कलश यात्रा 24 दिसंबर 2022 को राम जानकी मंदिर से होते हुए देवदास बाबा तक निकाली गई यज्ञ की पूर्णाहुति 31 तारीख को है और 1 जनवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है साथ में सिवांग त्रिपाठी,चक्रधर तिवारी घनश्याम तिवारी, अशोक उपाध्याय ,दीपू मिश्रा, रविंद्र पांडेय ,भारत भूषण मिश्र, प्रियांशु उपाध्याय,सीमांचल पाठक, आदि लोग उपस्थित थे संवाददाता news9 भारत से अमित तिवारी की खास रिपोर्ट
Prev Post
Next Post