अतरौलिया। जलजमाव से ग्रामीण तथा शहरी इलाकों में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है तो वही लगातार हो रही बारिश की वजह से संक्रमण भी तेज़ी से बढ़ रहा है, कही डायरिया तो कही मच्छरजनित बीमारियों से पटे है जिले के अस्पताल । ऐसे में अगर तेजी से संक्रमण फ़ैल रहा है तो लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश की वजह से गांवों तथा शहरों में जलजमाव बना हुआ है। प्रशासन द्वारा जल निकासी की अभी तक समुचित व्यवस्था नहीं कराई जा सकी ,जिसकी वजह से लोगों को संक्रामक बीमारियों का भय भी बना हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में भारी जलजमाव के चलते लोगों भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तो वही नगर पंचायत में चूने, ब्लीचिंग आदि का छिड़काव किया जा रहा है और लगातार फ़ांगिंग का कार्य कराया जा रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जिम्मेदार सरकारी योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं। गांव में साफ सफाई नहीं की जा रही, लोगों का आरोप है कि गांव के अंदर संचारी रोग नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में भी साफ सफाई नहीं की गई और चुने ब्लीचिंग का छिड़काव बारिश की भेंट चढ़ चुका ।क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया ,डायरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या बहुत ही कम है। शौ शैय्या जिला चिकित्सालय के डॉक्टर अमरेंद्र त्रिपाठी ,फिजिसियन ने बताया कि डायरिया रोग से पीड़ित अभी तक कोई मरीज यहाँ नहीं मिला है। 2 मरीज मुबारकपुर से रिफर किए गए थे जो मां और बेटे थे, दोनों लोग यहाँ पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है ।वही मच्छर जनित बीमारियों से निपटने के लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं अस्पताल प्रशासन द्वारा की गई हैं। मरीज के स्टूल कल्चर और जांच सुविधाएं भी मौजूद हैं। यदि कोई मरीज आता है उसके इलाज के लिए पूरी व्यवस्थाएं यहाँ की गई है।