पीएम ने 1000 जरूरतमंदों को दी आवास की चाबी

-आजादी का अमृत महोत्सव पर लाभार्थियों के चेहरे पर दिखी अपनी छत की खुशी

-डीएम ने एनआइसी,जनप्रतिनिधियों ने निकायों में किया लाभान्वित

-13,924 पात्र लाभार्थियों को प्रथम किस्त का हो चुका है भुगतान

आजमगढ़: आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत प्रदेश के 75 हजार पूर्ण हो चुके आवास के लाभार्थियों को वर्चुअल माध्यम से चाबी वितरित किया। योजना के तहत जिले के एक हजार लाभार्थी को आवास की चाबी मिली। आवास की चाबी मिलने के बाद लाभार्थियों के चेहरे खिल गए।

डीएम राजेश कुमार ने एनआइसी के सभागार में 1000 पात्र लाभार्थियों में पांच लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से आवास की चाबी भेंट की। जिसमें गिरजा देवी नरौली, कुंती देवी हरबंशपुर, बेबी चौरसिया बरई टोला बाजबहादुर, लक्ष्मी देवी कटरा एवं मीना निषाद गौरी शंकर घाट सीताराम शामिल हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के शेष पात्र लाभार्थियों को संबंधित नगर पंचायतों में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आवास की चाबी वितरित की गई।

डीएम ने बताया कि विगत चार वर्षों में कुल स्वीकृत आवासों की संख्या 18,738 है। जिसमें से मार्च 2021 तक पात्र लाभार्थियों की संख्या 14,299 है, जिसमें से 13,924 पात्र लाभार्थियों को प्रथम किस्त का भुगतान किया जा चुका है। कहा कि पात्र लाभार्थियों को अन्य योजनाओं में पंजीकृत किया जाए। उन्होंने पीओ डूडा को निर्देश दिए कि पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण कराकर उनको सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। परियोजना अधिकारी डूडा अरविद कुमार पांडेय, गोपालजी सहित संबंधित अधिकारी थे।