जेबी महाजन डिग्री कॉलेज मे दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह का किया गया आयोजन

जेबी महाजन डिग्री कॉलेज मे दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह का किया गया आयोजन

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर डाक्टर राजेश सिंह रहे

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के चित्रों पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया गया कालेज के छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया

गोरखपुर जिले के चौरीचौरा जेबी महाजन डिग्री कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह के साथ ही *भारतीय गणतंत्र अपना आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रो राजेश सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्ण जयंती को हमें सिर्फ उत्सव के रूम में ही नहीं सम्पूर्ण भारतीय परिवेश की आत्म समीक्षा के अवसर के रूप मे देखने की जरूरत है सांस्कृतिक, सामाजिक और राजनीतिक शौक्षणिक, आर्थिक पहलुओं के प्रति, प्रतिक्रिया, व्यक्त करने की जवाबदेही विकसित हुई। भारतीय नागरिकता का सर्वोच्च रूप मे निर्माण आजादी विरासत का उत्कृष्ट पक्ष है। मुख्य अतिथि प्रो राजेश सिंह ने चौरी चौरा कांड में शहीद के परिजनों को साल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। कालेज के प्रंबधक ईश्वर चन्द जयसवाल ने कालेज की स्थापना से लेकर आज तक सफर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी अतिथिओ का आभार प्रकट किए। इस तरह मंचासीन गणमान्य वक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रकट किए।कालेज के छात्राओं ने सरस्वती बंदना, स्वागत गीत,विभिन्न कार्यक्रमो कि प्रस्तुति की गई।

गोरखपुर से न्यूज 9 भारत से विनोद पासवान कि खास रिपोर्ट