राजधानी दिल्ली के भालस्वा डेरी थाना इलाके के मुकुंदपुर में मामूली कहासुनी में हुई हाथापाई गाली गलौज के बाद एक युवती के साथ मारपीट सर पर आई गंभीर चोट पीड़ित परिवार का पुलिस पर आरोप पैसे लेकर मामले को रफा-दफा करने की की जा रही कोशिश बीती रात ठंड से बचने के लिए अलाव में हाथ देखने के दौरान हुआ दो पड़ोसियों में झगड़ा. भालस्वा थाना पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल.
राजधानी दिल्ली के भालस्वा डेयरी थाना इलाके के मुकुंदपुर डी ब्लॉक में बीती रात मामूली से कहासुनी के बाद झगड़ा गाली गलौज और मारपीट तक बदल गया जिसमें एक युवती को गंभीर चोट आई है दरअसल मुकुंदपुर डी ब्लॉक में घर के बाहर ठंड से बचने के लिए अलाव जलाए हुआ था उसी दौरान दो पड़ोसियों के बीच में कहासुनी शुरू हुई यह कहां से नहीं गाली गलौज तक पहुंची और देखते-देखते कब हाथापाई होने लगी पता नहीं चला किसी हाथापाई में एक युवती को सर पर गंभीर चोट आई है जहां उसके सर पर टांके लगे और पटिया बंधी हुई है. इस बात की जानकारी भलस्वा डेहरी थाना पुलिस को दी गई जहां पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है यहां तक कि पीड़ित परिवार का कहना है पुलिस पैसे लेकर मामले को रफा-दफा करने की भी कोशिश कर रही है