टौप- व्यासी बांध प्रभावितों को धरना स्थल से पुलिस ने जबरन उठाया

भूमि के बदले भूमि,, परिवार के एक सदस्य को नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित थे, लोहारी गांव के बांध प्रवाहित ग्रामीण


रिपोर्ट वीरेंद्र रावत


विकासनगर तहसील क्षेत्र के जुड्डो क्षेत्र में यमुना नदी पर बन रही 120 मेगावाट क्षमता की व्यासी जल विद्युत परियोजना का काम अंतिम चरण में है, 97% काम हो चुका है ,मात्र 3% काम होना बाकी है, बीते 121 दिन पुनर्वास की मांग को लेकर जुड्डो में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे व्यासी बांध परियोजना के प्रभावित को आखिरकार पुलिस प्रशासन की टीम ने सुबह धरना स्थल से उठाकर हिरासत में ले लिया है। प्रशासन धरने पर बैठे आंदोलनकारियों को सुद्धोवाला जेल ले जाया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में हडकंप मचा हुआ है। प्रशासन का कहना है कि बांध परियोजना का रुका हुआ काम शुरू करवा दिया है।
व्यासी बांध परियोजना के प्रभावित लोहारी गांव के ग्रामीण पिछले 121 दिनों से व्यासी बांध परियोजना स्थल जुड्डो में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर बांध परियोजना के कार्य को रोके हुए थे। इसके चलते बांध परियोजना का कार्य ठप पड़ा था। बांध परियोजना को 31 दिसंबर 2021 तक पूरा कर विद्युत उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य है। लेकिन प्रभावितों के आंदोलन के कारण बांध कार्य ठप होने से लक्ष्य पिछड़ता जा रहा था। यूजेवीएनएल लगातार बांध प्रभावितों को हटाने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाये हुए था। इसके चलते प्रशासन ने पिछले सप्ताह दो दिन लगातार बांध स्थल पर जाकर प्रदर्शनकारियों को उठाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों ही दिन नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गये। इसके चलते प्रशासन को बैरंग वापस लौटना पड़ा। लेकिन रविवार तीन अक्तूबर को तड़के प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर बांध 17 बांध प्रभावितों को जबरन धरने से उठाकर उन्हे हिरासत में ले लिया है। एडीएम प्रशासन एसके बर्नवाल ने बताया कि धरने पर बैठे लोगों को सुद्धोवाला ले गये हैं। कहा कि अग्रिम कार्रवाई को लेकर उच्चाधिकारियों से विचार विमर्श किया जा रहा है। बताया कि बांध निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया गया है।