गोरखपुर में होटल की पार्किंग में खड़ी कार से चोरी हुई पिस्टल, CC कैमरे की फुटेज से तलाश में जुटी पुलिस



गोरखपुर शहर के मोहद्दीपुर स्थित होटल रेडिसन ब्लू की पार्किंग में खड़ी कार से ग्राम प्रधान की लाइसेंसी पिस्टल चोरी हो गई। प्रधान की तहरीर पर कैंट थाना पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। होटल व चौराहे पर लगे सीसी कैमरा फुटेज की मदद से जांच कर रही है।

यह है पूरा मामला
बड़हलगंज के नेवादा गांव के प्रधान अरविंद कुमार शाही ने कैंट थाना पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह परिवार के साथ एक पार्टी में शामिल होने होटल रेडिसन ब्लू में आए थे। कार की डैशबोर्ड में लाइसेंसी पिस्टल रखा था। होटल के कर्मचारी को कार को पार्किंग में लगाने के लिए चाबी दी थी। लौटने पर कर्मचारी ने पार्किंग से कार लाकर दी। उन्होंने डैशबोर्ड खोला तो पिस्टल गायब थी। जिसकी सूचना मोहद्दीपुर पुलिस चौकी पर दी।
कार पार्क करने वाले कर्मचारी पर जताया शक
अरविंद का कहना है कि न तो कार की खिड़की का कोई शीशा टूटा है और न ही दरवाजे का लाक। उन्होंने कार पार्क करने वाले कर्मचारी पर ही शक जताया है। अरविंद शाही ने कहा कि होटल वालों ने पार्किंग अपने होटल से कुछ दूर एक निर्माणाधीन कांप्लेक्स में बनाई है जहां सीसी कैमरा नहीं है। प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट शशिभूषण राय ने बताया कि पिस्टल चोरी होने का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
दारोगा के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी
पथरा कालोनी में दारोगा के बंद मकान का ताला तोड़कर चोर गहने व सामान उठा ले गए। परिवार में मौत होने पर परिवार के साथ वह गांव गए थे। रामगढ़ताल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। गोंडा जिले के करनैलगंज थाने पर तैनात दारोगा कमला प्रयाद मौर्या परिवार के साथ पथरा कालोनी में रहते हैं। परिवार में मृत्यु होने पर स्वजन के साथ गांव चले गए थे। घर की देखरेख करने की जिम्मेदारी पड़ोसी को दिया लेकिन वह गए नहीं। रात में बंद मकान का ताला तोड़कर चोर गहने व सामान उठा ले गए। पत्नी व बच्चों के साथ कमला प्रसाद लौटे तो दरवाजे पर लगा ताला टूटा था।
