एसपी ने थाना सरायमीर का किया वार्षिक निरीक्षण

आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा थाना सरायमीर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल रूसिया व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजुद थे, जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा निम्नवत दिशा-निर्देश दिये गये-

➡थाना परिसर की साफ-सफाई पहले बेहतर व संतोषजनक है।
➡थाना परिसर में नवनिर्माण बैरक में कमियों को देखते हुए थाना प्रभारी को निर्देश ।
➡जनसुनवाई की प्रणाली बहुत अच्छी है, जनसुनवाई अधिकारी (आरक्षी नवीन निश्चल पाण्डेय, म0का0 आरती तिवारी, म0का0 शालू सिंह) को 1000 रूपये प्रत्येक व प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत ।
➡थाना कार्यालय का निरीक्षण किया गया अभिलेखों की स्थिति संतोषजनक है।
➡सभी आरक्षियों की ड्यूटी हर प्रकार की ड्यूटी लगनी चाहिए इसमें कमी पायी गयी, थाना प्रभारी को हिदायत दी गयी है कि हरेक आरक्षी से हर प्रकार की ड्यूटी ली जाय।
➡शस्त्र खोलने/जोड़ने में कार्यवाही प्रशंसनीय थी, 03 आरक्षियों (का0 मुशाहिद रजा, का0 राजेश यादव व का0 राम सहाय पटेल) को 30-32 सेकेंड में खोलकर जोड़ने के लिए 1000 रूपये प्रत्येक व प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत ।
➡CCTNS मुंशी आरक्षी राहुल कुमार यादव को 1000 रूपये व प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत।
➡सलामी गार्द को अच्छा टर्न आउट के लिए पुरस्कृत किया गया।
➡आगामी चुनाव के दृष्टिगत गुण्डा, गैंगेस्टर आदि निरोधात्मक कार्यवाही करने की और आवश्यकता है, थाना प्रभारी को निर्देश ।
➡मेस में भोजन बनाने वाले लोग स्वयं साफ सफाई रखें। मेन्यू के अनुसार ही प्रतिदिन भोजन तैयार हो। साग-सब्जियों व आदि राशन को व्यवस्थित तरिके से रेक में रखना सुनिश्चित करें।
➡थाना परिसर में खड़े अपराध शिर्षकवार वाहनों को नियमानुसार निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
➡कुर्की से सम्बन्धित माल, अभियुक्त के न्यायालय में हाजिर अदालत होने के उपरान्त भी उसके माल लम्बित है, निर्देशित किया गया कि अविलम्ब बुलाकर नियमानुसार उनके माल को सुपुर्द किया जाय।

संवाददाता अमित खरवार