गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 93 सीटों पर आज होगा मतदान, 833 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए सोमवार को होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस चरण में मध्य और उत्तरी जिलों की 93 सीटों पर मतदान होगा। इसमें 61 राजनीतिक दलों के 833 उम्मीदवार मैदान में हैं।
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए सोमवार को होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस चरण में मध्य और उत्तरी जिलों की 93 सीटों पर मतदान होगा। इसमें 61 राजनीतिक दलों के 833 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों में 285 निर्दलीय भी शामिल हैं। भाजपा और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सभी 93 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत कई कद्दावर नेताओं के भाग्य का होगा फैसला
अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस 90 सीटों पर तो उसकी सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने दो सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं, भारतीय ट्राइबल पार्टी ने 12 और बहुजन समाज पार्टी ने 44 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। इस अंतिम चरण के चुनाव में कुछ कद्दावर नेताओं के भी भाग्य का फैसला होगा। इसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया, भाजपा नेता हार्दिक पटेल वीरमगाम से चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा दलित नेता जिग्नेश मेवानी वडगाम सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।