सरायमंदराज के ग्रामीणों ने की जल निकासी की व्यवस्था कराए जाने की मांग

आजमगढ़ जनपद के ग्राम सभा सरायमंदराज ब्लॉक पल्हनी तहसील सदर के लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे वही पत्रकारों से बातचीत में ग्राम प्रधान मंजेश यादव ने बताया कि करतालपुर बाईपास रोड की पूरब होटल स्कूल और कई प्राइवेट अस्पताल है जिन का गंदा पानी हम ग्राम वासियों के मकान के चारों तरफ फैला हुआ है जिसे रास्ता खड़ंजा पूरी तरह से डूब गया है हर ग्राम वासियों का सड़क तक आवागमन पूरी तरह से बाधित है और जल निकासी होती जो पुरानी नाली बनी हुई है वह सड़क के किनारे दबंग किस्म के व्यापारियों व दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करके पाट दी गई है जिससे ग्रामवासी प्रभावित है यदि गंदे पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई तो डेंगू और तमाम प्रकार की बीमारियों का खतरा ग्राम वासियों को परेशान किए हुए हैं इस संदर्भ में ग्राम वासियों ने इस संदर्भ में दो बार जनसुनवाई में शिकायत की उनकी मौके पर कोई कार्यवाही नहीं हुई ऐसी दशा में ग्रामवासी पुणे शासन और प्रशासन द्वारा अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप रहे हैं की जलमग्न रास्ता खड़ंजा वह पटी हुई नाली को खुलवाने व जल निकासी की समुचित व्यवस्था करके हम ग्राम वासियों की समस्या का समाधान किया जाए

संवाददाता अमित खरवार