आज़मगढ़ थानाध्यक्ष का महिला को गाली व मारपीट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि थाना प्रभारी एक महिला को जूते से मारने की धमकी दे रहे और मोबाइल छीनने का विरोध करने पर महिला को भद्दी-भद्दी गालिया देते नजर आ रहे हैं। यही नहीं महिला से जबरन मोबाइल छिनने की कोशिश भी की जा रही है। इस पूरे वाकया में सबसे बड़ी बात यह है कि इस दौरान कोई महिला आरक्षी मौके पर मौजूद नहीं है। मामला अतरौलिया थाना का बताया जा रहा है। पीडिता ने एसपी से गालीबाज थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी
वही महिला के साथ अभद्रता अतरौलिया थानाध्यक्ष को भारी पड़ गया एक पक्षीय कार्रवाई और पीड़ित के साथ अभद्र व्यवहार के चलते उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल रूसिया ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अतरौलिया थानाध्यक्ष द्वारा पीड़ित के साथ अभद्र भाषा करते हुए अशोभनीय व्यवहार करने का आरोप लगाया था। मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच सीओ फूलपुर को सौंपी गयी थी। जांचोपरान्त सभी आरोप सही पाये गये। तत्पश्चात अतरौलिया थानाध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें लाईन हाजिर कर दिया गया है। उनके विरुद्ध विधिक और विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
संवाददाता अमित खरवार