सुरेन्द्र धनेत्रा
चमोली जिले के नगर पंचायत गौचर में वार्ड नंबर 6 में जल संस्थान की पाइप लाइन इस कदर रास्तों में बिछाई गई है कि आप अपनी टीवी स्क्रीन पर साफ तौर पर देख सकते हैं कि आम रास्ते में बनी पाइपों का यह जाल स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और बिमार लोगों के लिए मुसीबतों का सबब बने हुए हैं। यहां के स्थानीय लोग बताते हैं कि इन पाइपों के जाल और कई जगहों पर खुली नाली के कारण बहुत बार बच्चे गिरकर चोटिल हो चुके हैं। लोगों ने जल संस्थान को भी बहुत बार इन पाइप लाइन के जालों को रास्ते से अलग व्यवस्थित करने की गुहार भी लगाई है परंतु समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है।
जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता मुकेश कुमार ने दूरभाष पर बताया कि रास्तों में पानी के पाइप इस कदर जाल बनने का कारण है कि लोगों ने अपने कनैक्शन अधिक पानी के प्रवाह के लिए अपने मकान से काफी दूर से लगवा लिए है। बताया कि लोगों को कहा गया था कि वे अपने पानी का कनेक्शन मकान के पास से जोड़े लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं रहते हैं। इसलिए रास्तों में अधिक पाइपों का जाल बन गए हैं। कहा कि जल्दी ही कर्मचारियों को मौके पर भेजकर समस्या को दूर कर दिया जायेगा।
तो वहीं वार्ड के निवासियों ने कहा कि पानी की पुरानी लाइन पर दो दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।जिस कारण वीकेंड पर लोगों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ रही है।और रास्तों में पाइपों का जाल और पाइपों के जालों के कारण खुली नालियां भी बड़े हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं।वार्ड नंबर 6 और 3 के सभासदों ने भी इस समस्याओं के समाधान पर स्पष्टीकरण रखने के साथ ही अपने सुझाव भी दिए।