ब्रेकिंग चंदौली..
खबर यूपी के चंदौली से है जहां उपजिलाधिकारी व क्षेत्रधिकारी ने देशी व अंग्रेजी शराब के आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों पर आकस्मिक निरिक्षण किया त्यौहार के मद्देनजर उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में सीओ और आबकारी इंस्पेक्टर के साथ क्षेत्र के शराब की दुकानों पर छापा मारा गया इस दौरान टीम को दो दुकानों पर रजिस्टर में गड़बड़ी मिली जिसपर दस दस हजार जुर्माना लगाया गया वहीं आबकारी इंस्पेक्टर जय प्रकाश ने बताया कि अभियान के दौरान शराब के दुकानों पर छापे मारी की गई है इसके लिए उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सभी दुकानों पर छापा मारा गया। अधिकारियों ने स्टाक रजिस्टर भी चेक करते हुए शराब के दामों में ओवर रेटिंग न हो। एसडीएम ने कहा कि दुकानों पर साफ सफाई होनी चाहिए साथ ही चेतावनी दी कि अगर कोई अनियमितता पायी गई तो दुकानों को सीज कर दिया जाएगा। उपजिलाधिकारी ने पुलिस टीम व आबकारी विभाग को शराब की दुकानों की नियमित चेकिंग करे संयुक्त टीम में आबकारी विभाग क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह थानाध्यक्ष संतोष कुमार श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में फोर्स रही।
रिपोर्ट… शमशेर चौधरी