-हाईटेंशन तार टूटने के बाद मरम्मत को गई थी टीम
-ट्यूब पलटने से हुआ हादसा, साथियों ने बचाई जान
अहरौला (आजमगढ़) : क्षेत्र के हांसापुर गांव के समीप तमसा नदी किनारे से गुजरे हाईटेंशन तार टूटने के बाद मरम्मत के लिए शुक्रवार को पानी में उतरी विभागीय टीम के एक सदस्य के पानी में डूबने के बाद हड़कंप मच गया। टीम के अन्य साथियों ने उसे किसी तरह से बाहर निकाला।
गुरुवार की रात 10 बजे हाईटेंशन तार पर यूकेलिप्टस का पेड़ गिरने के कारण पांच पोल टेढ़ा हो गया था और तार टूटकर पानी में गिर गए थे।इससे सौ गांवों की आपूर्ति ठप हो गई थी। रात में रेड़हा विद्युत स्टेशन पर तैनात कर्मचारी ने कई बार बिजली सप्लाई के लिए मशीन चालू किया, लेकिन ट्रिप कर जा रही थी। उसके बाद ब्रेकडाउन कर दिया गया था। शुक्रवार की सुबह नौ बजे स्टेशन के जेई सोभनाथ के साथ पेट्रोलिग टीम निरीक्षण करने निकली तो पता चला कि अहरौला के पश्चिम तरफ तमसा नदी के किनारे हांसापुर गांव के जंगल की तरफ हाईटेंशन तार पर यूकेलिप्टस का पेड़ गिरा है। संजोग अच्छा था कि रात के समय में तार गिरा और आपूर्ति बंद कर दी गई। अन्यथा हादसा संभव था।
बिजली चालू कराने के लिए पावर स्टेशन से एसएसओ ओम प्रकाश, अंकुर यादव, रणधीर सिंह, गजराज सिंह, राजेश कुमार व संतलाल, अमित सिंह की टीम भेजी गई। ज्यादा पानी होने के कारण वाहन के ट्यूब का इस्तेमाल किया गया। टूटे तार और गिरे पेड़ को हटाने के लिए टीम जब पानी में उतरी तो काफी प्रयास के बाद दो से तीन पेड़ हटाए गए। उसी दौरान ट्यूब पलट जाने से कर्मचारी अमित सिंह पानी में डूब गए। बाकी कर्मचारियों ने किसी तरह उन्हें बचाया और खुद पानी से बाहर निकल गए। काफी प्रयास के बाद देर शाम तक लगभग 50 गांवों की बिजली ही चालू हो पाई। बाकी 50 गांवों की बिजली बाधित रही। बारिश के चलते बिजली व्यवस्था पूरी तरह से छिन्न-भिन्न हो गई है।