हेमन्त अरोड़ा वेलकम इंडिया
नागल भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने अपने पदाधिकारियों को संगठन की एकता की बारीकी समझाते हुए कहा प्रत्येक पदाधिकारी हर समय छोटे या बड़े किसान की समस्या पर तुरंत ध्यान दें, उन्होंने कहा कि हमारा हमारे संगठन का मूल मंत्र है कि हम हर छोटे-बड़े किसान का साथ दें व उसकी समस्या का तत्काल निवारण करें नवनियुक्त जिला महासचिव सौरभ त्यागी के शपथ ग्रहण के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सौरभ त्यागी को माला पहनाकर संगठन की जिम्मेदारी सौंपी, सौरभ त्यागी ने कहा कि वह इस नई जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे तथा संगठन के विस्तार में अधिक से अधिक सहयोग करेंगे, राष्ट्रीय प्रतिनिधि पवन त्यागी ने कहा की वर्तमान में किसान बिजली विभाग से, बैंकों से अत्यधिक परेशान है, बिजली विभाग के कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा बिल बनाकर किसानों को प्रताड़ित कर रहे हैं तथा बिल छूट के एवज में उनसे पैसे वसूलते हैं तथा केसीसी की लिमिट जमा ना होने के कारण बैंकों के द्वारा भी छोटे किसानों को नोटिस दिया जा रहा है, जबकि इस बार मानसून भी कम रहे हैं तथा बाजारों में फसलों का रेट भी अच्छे से नहीं मिल पा रहा है किसान की फसल का पैसा किसान को मिलेगा तभी वह बिजली के बिल का भुगतान व बैंकों की लिमिट चुका पाएगा। इस दौरान रजत त्यागी, मुकुल त्यागी, हसीब, अंकित ,मोनू अनूप सैनी, रमेश ,हर्ष त्यागी, वहाब ,भूरा, मिथुन आदि किसान उपस्थित रहे।
Prev Post