फरिहा (आजमगढ़): निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बघौरा ईनामपुर गांव स्थिति वृद्ध् आश्रम में अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए वृद्धजनों का हाल-चाल लिया। मुख्य अतिथि रहे समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल ने वृद्धा आश्रम में रह रहे 45 महिलाएं, पुरुषों को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम्, फल एवं मिष्ठान वितरित किए। रानी की सराय ब्लाक के डाक्टरों की टीम ने वृद्धजनों का मेडिकल चेकअप करके उन्हें दवाएं वितरित की। डा. खुशबू सिंह ने महिला पुरुष वृद्धजनों के नेत्र जांच की। डिप्टी सीएमओ वाईके राय ने आश्रम में रह रहे वृद्धजनों का हाल-चाल जाना। उन्होंने आश्रम में जल्द से जल्द आरओ लगाने के निर्देश दिए। आश्रम के अधीक्षक अरविद कुमार राय ने अतिथियों का काशी विश्वनाथ का चित्र देकर सम्मानित किया। डिप्टी डायरेक्टर समाज कल्याण विभाग सतीश,नीरज मौर्य, दिनेश चंद्र, मनीष कुमार, बालगोविद यादव, डा.बेलाल अहमद ,डॉ सुनील कुमार मौर्या ,राकेश यादव ,राम नवल मोर्य, अमर बहादुर एवं अवनीश यादव मौके पर उपस्थित रहे,कार्यक्रम के अंत में संस्था के अधीक्षक अरविद कुमार राय द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया। वाराणसी से आए गोविद संस्थान ने भी अंगवस्त्रम् व फल वितरित किया।