आगरा में उ.प्र प्राइवेट नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेजेस एसोशिएशन की मंडल बैठक सम्पन्न

⚡आगरा। नर्सिंग काॅलेज की गुड़वत्ता में सुधार के बारे में आगरा के पुष्पांजली नर्सिंग कॉलेज में उत्तर प्रदेश प्राइवेट नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेजेस एसोशिएशन की मंडल की मीटिंग सम्पन्न हुई, जिसमें आगरा , अलीगढ़, हाथरस, मैनपुरी, एटा, फ़िरोज़ाबाद के कॉलेज के संचालक गण उपस्थिति हुए, मीटिंग में नर्सिंग की गुणवत्ता को कैसे सुधारा जाय इस पर विशेष ज़ोर दिया गया। पुष्पांजली के संचालक राजेश गुप्ता ने अपने सुझाव रखे और प्रस्ताव भी रखा कि बीएससी नर्सिंग पास छात्राएँ को अपने यहाँ निशुल्क 3 महीने की ट्रेनिंग उच्च शिक्षित फ़ैकल्टी के द्वारा प्रदान कराएँगे। उन्होंने अपनी मॉर्डन लैब और मॉर्डन लाइब्रेरी भी दिखाई। डिजिटल लाइब्रेरी की कम्पनी के प्रतिनिधि से भी इसकी उपयोगिता के बारे में अवगत करवाया।

⚡अध्यक्ष डॉक्टर धनंजय सिंह ने सभी संचालकों से मुख्यमंत्री के द्वारा चलाए जा निरामया योजना के बारे में विस्तार से बताया और इसे अपने अपने कॉलेज में लागू करने को भी कहा, अध्यक्ष ने सभी संचालकों को जो पैसा बैंक गारंटी के रूप में वापस मिला है उसे अपने अपने कॉलेज में लगाएँ और प्रमुख सचिव जो चाहते है कि नर्सिंग शिक्षा कि गुणवत्ता बड़े उसे हम करके दिखाएँ। महासचिव धर्मेंद्र गुप्ता ने सभी संचालक गणों से कहा कि सभी लोग नर्सिंग शिक्षा का प्रचार प्रसार करे और अपने अपने क्षेत्र के इंटर कॉलेज में जाएँ और नर्सिंग शिक्षा के लिए प्रेरित करें और भी अन्य आए पदाधिकारियों ने नर्सिंग गुणवत्ता को कैसे सुधारा जाय पर सुझाव रखे, जिसमें से मुख्य पदाधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ कीर्ति कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ जय सिंह, डॉ संगठन सचिव वी पी तिवारी, उपाध्यक्ष डॉ सुधीर सिंह, सलाहकार संदीप गोयल सचिव सुमित शर्मा , उपाध्यक्ष कैप्टन तारा सिंह।
⚡ ” आगरा