आजमगढ़ में सुबह से हो रही लगातार बारिश से फिर बड़ी जलजमाव की समस्या, इंटर कॉलेज का कक्ष ढहा, बाल बाल बचे लोग
आजमगढ़ में सुबह से हो रही लगातार बारिश के चलते जहां एक बार फिर जलजमाव की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है वहीं जीयनपुर क्षेत्र के लाटघाट में विक्रम इंटर कॉलेज का एक कक्ष भरभरा कर गिर पड़ा। राहत की बात थी की इस जर्जर कक्ष का इस्तेमाल पूर्व में ही बंद कर दिया गया था और आज बारिश का दिन भी होने के चलते बच्चे भी कम संख्या में स्कूल आए थे इसलिए कोई जनहानि नहीं हो सकी। विक्रम इंटर कॉलेज में करीब 1350 बच्चे हैं और 35 टीचरों, कर्मचारियों का स्टाफ है। प्रधानाध्यापक जालंधर कुमार समेत अन्य शिक्षक व बच्चे अपने अपने कक्ष में थे। बच्चे क्लास पढ़ाई कर रहे थे। तभी धड़ाम की आवाज से सभी सहम गए जब लोग बाहर आकर देखें तो एक जर्जर कक्ष की पूरी छत ही ढह गई थी। आम दिनों में जब बच्चों की संख्या ज्यादा होती है तो बच्चे इधर उधर भी कई बार लंच के समय घूमते दिख जाते है। चूंकि आज सुबह से ही काफी तेज बारिश थी इसलिए बच्चों की बहुत ही कम संख्या थी और सभी बच्चे अपने कक्षाओं में ही मौजूद थे। घटना के बाद जब शिक्षक और प्रधानाचार्य मौके पर पहुंचे तो स्थिति देखकर सहम गए। हालांकि इस जगह के इस्तेमाल पर इसके गिरने की आशंका को देखते हुए रोक थी। इसको और आसपास के जर्जर कक्ष को गिराने के लिए ठेका दिए जाने की व्यवस्था की जा रही थी लेकिन इससे पूर्व ही यह गिर गया। घटना की सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक को भी दे दी गई।